PM Modi Warns Pakistan to return Abhinandan otherwise it would have been ‘qatal ki raat’. On the last day of election campaigning in Gujarat, Prime Minister Narendra Modi on Sunday said had Pakistan not returned Indian Air Force pilot Abhinandan Varthaman then it would have been a ‘qatal ki raat‘
पीएम मोदी ने अभिनंदन की वापसी को लेकर पाकिस्तान को दी थी कत्ल की रात की धमकी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर पाकिस्तान हमारे पायलट को नहीं लौटाया होता तो वो 'कत्ल की रात' होती। उन्होंने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी थी कि अगर वह भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान के साथ कुछ करता है तो उसके गंभीर नतीजे होंगे।
#Modi #LokSabhaElection2019 #Abhinandan #ModiPatanRally